Vision & Mission
Vision-
विद्यालय का मुख्य शैक्षणिक उद्देश्य छात्रों को खुली, उच्च गुण्सवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ चरित्र निर्माण, देशभक्ति, राष्ट्रीयता, सामाजिक जागरुकता एवं नैतिकता के विकास के लिए सहपाठ्यचर्या सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन करना, खेल, वाद-विवाद के माध्यम से छात्रों को सक्रिय विद्यार्थी बनने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो स्कूली शिक्षा के दौरान व बाद में वास्तविक जीवन की स्थितियों में जिम्मेदार नागरिक बन सके।
Mission-
हमारी दृष्टि रचनात्मक, मानवतावाद की एक कार्य संस्कृति स्थापित करने में मदद करना है। अपनी भावना के लिए ‘‘आत्मवत सर्व भूतेषू’’ करते है, जिससे एक वैश्विक समतामूलक समाज की स्थापना हो सके। अनभिक्षता के विरूद्ध संधर्ष हमारा मिशन है। हम तर्क के साथ मिलकर मानवीय मूल्य आधारित शिक्षा लागू करना चाहते है। मस्तिष्क को एक ईमानदार सोच द्वारा संमृद्ध करना चाहते है।