Facilities at school
संपूर्ण विद्यालय परिसर बाउण्ड्री वाल से घिरा है, जो छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रहने का एहसास कराता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर से परिपूर्ण विद्यालय के कक्षा 6-8 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण के साथ फ्री पुस्तके, डेªस, बैग, जूते-मोजे स्वेटर एवं मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाता है। हाईस्कूल स्तर पर सरकारी शुल्क मात्र लगता है जिसकी पूर्ति स्कालरशिप के माध्यम से करायी जाती है। इसी प्रकार इण्टर में भी शुल्क प्रति पूर्ति की व्यवस्था है। इनडोर तथा आउटडोर खेल का मैदान स्वच्छ पेय जल, अलग-अलग वाशरूम एवं शौचालय उपलब्ध है। विषयगत प्रयोगशाला व कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है।